PDS Ration Card Download | Aahar Portal

अगर आप PDS Ration Card Download करना चाहते है तो झारखंड सरकार द्वारा लॉन्च किये गए Aahar पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन तरीके से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आहार पोर्टल के माध्यम से अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बिलकुल आसान है, आपको बीएस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप आसानी से आहार पोर्टल के माध्यम से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

इस लेख में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड किया गया है जिससे आप आसानी से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आपको समझने में आसानी हो इसके लिए हमने आज के इस लेख चित्रों सहित आपको समझाने का प्रयास किया है.

PDS Ration Card Overviwe

दस्तावेज़ का नामझारखंड राशन कार्ड
द्वारा लॉन्च किया गयाभारत सरकार
लाभार्थिझारखंड राज्य के नागरिक
फ़ायदेकम दर पर खाद्य पदार्थ और वस्तुएं नागरिको के लिए उपलब्ध करना
विभाग का नामखाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता विभाग

Aahar Jharkhand (PDS) क्या है?

Aahar झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है जिसका मुख्य लक्ष्य गरीब लोगों तक सस्ता और अच्छा खाना पहुंचाना है. इस अभियान के माध्यम से बहुत से गरीब लोगों को खाद्य सामग्री बहुत कम कीमत में दी जाती है. झारखंड सरकार, गरीब लोगों को सहायता देने के लिए भोजन कार्यक्रम चलाती है. भारत सरकार ने गरीब लोगों को कई राज्यों में मुफ्त राशन देता है.

लेकिन झारखंड सरकार ने इससे आगे बढ़कर Aahar नामक एक स्वतंत्र पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल से आप बहुत कुछ कर सकते हैं, जैसे नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना या हटाना, और अगर आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए दिया है तो आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.

required documents for ration card

अगर आप झारखंड राज्य के निवासी हैं और आहार पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदान करना चाहते हैं, तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो निम्नलिखित हैं:

  • सभी परिवार के सदस्यों की हाल की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड

अन्य दस्तावेज:

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • विधवा / विधुर होने पर पति / पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • विकलांग होने पर विकलांग प्रमाण पत्र
  • बीमारी होने पर ( निम्न बीमारी :- कैंसर / एड्स / कुष्ठ / आसाध्य रोग ) होने पर मेडिकल प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाण पत्र ( ST / SC / PVTG ) के लिए (यदि आप खुले प्रवर्ग में आते है तो आपको जाती प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी)

Eligibility Criteria

झारखंड सरकार ने योग्यता मानदंडों को निर्धारित किया है. अगर आप राज्य में रहते हैं और योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप राशन कार्ड बनाने के लिए पत्र मिलेगा. अन्यथा, आप राशन कार्ड नहीं पा सकते.

राशन कार्ड बनाने के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित है:

  • आवेदक झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • उसके पास कोई अन्य राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.
  • आवेदकों की उम्र कम से कम अठारह साल होनी चाहिए.

PDS Ration Card Download

PDS Ration Card Download करने की प्रक्रिया काफी सरल है, लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में ज्ञान नहीं है. तो अगर आप भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे. (राशन कार्ड को आहार पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए आपका DG लॉकर पर अकाउंट होना अनिवार्य है)

Step 1- आप अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपका DG लॉकर पर अकाउंट होना चाहिए. आप अपने सभी दस्तावेजों को डिजिलॉकर सरकार द्वारा प्रमाणित वेबसाइट पर सुरक्षित रख सकते हैं.

Step 2- आप डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाने के बाद दो विकल्प देखेंगे: साइन इन और साइन अप. यदि आप पहले से DG लॉकर वेबसाइट पर हैं, तो आपको Sign In पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा. यदि आप पहली बार वेबसाइट पर हैं, तो आपको Sign Up पर क्लिक कर अपना अकाउंट बनाना होगा.

Step 3- लॉगिन करने के बाद, आपको सर्च ऑप्शन पर जाना होगा और “खाद्य एवं सार्वजनिक सुविधा विभाग, झारखंड” लिखना होगा.

Step 4- सर्च करने पर राशन कार्ड का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है.

Step 5- अगले चरण में, राशन कार्ड का विकल्प चुनने के बाद आपको अपना राशन कार्ड नंबर और जिला डालने का विकल्प मिलेगा. आपको वहाँ अपना राशन कार्ड नंबर और आप जिस जिले में रहते हैं (या फिर आपके राशन कार्ड पर जो जिला है) डाल देना है, फिर “प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आप अपना राशन कार्ड देखेंगे, जो आप डाउनलोड कर सकते हैं.

DG Locker Account कैसे ओपन करे

Step 1- DG लॉकर पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले DG लॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके DG लॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

Step 2- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने DG लॉकर वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. अब होमपेज पर आपको ऊपर की साइड में Sign UP का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस Sign UP वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है.

Step 3- Sign UP पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जायेगा जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.

  1. आधार के अनुसार अपना पूरा नाम दर्ज करें
  2. आधार के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करें
  3. अपना लिंग चुनें
  4. आधार के साथ पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
  5. अपना 6 अंकों का सुरक्षा पिन दर्ज करें
  6. अपना आधार नंबर दर्ज करें
  7. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें

Step 4- अगले चरण में आपके पास OTP आएगा OTP आने के बाद निम्नलिखित चीजे करे.

  1. पेज पर OTP दर्ज करें
  2. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया गया है
  3. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें

Step 5- अगले चरण में आपके सामने Username का चयन करने का विकल्प आएगा तब आपको निम्नलिखित चीजे करनी है.

  1. अपना उपयोगकर्ता नाम सेट करें
  2. उपयोगकर्ता नाम अद्वितीय होना चाहिए
  3. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें

Step 6- अब आपका अकाउंट बन चूका है अब आप आप इस पंजीकरण पुष्टिकरण पृष्ठ को देख सकते हैं और होम पेज पर पुनः निर्देशित कर सकते हैं.

Official WebsiteClick Here
PDS Jharkhand Home PageClick Here

Leave a Comment