PDS Jharkhand – झारखण्ड सरकार द्वारा खाद्य सार्वजनिक वितरण को और ज्यादा आसान बनाने के लिए आहार नामक पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह की इस पोर्टल से राशन कार्ड के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं को और आसान बनाया जा सके. इस पोर्टल के माध्यम से उपभोगता घर बैठे राशन कार्ड की सभी स्थितिओ की जाँच एव लाभ ले सकता है. अगर हम बात करे इस पोर्टल के प्राथमिक लक्ष्य की तो इस पोर्टल का प्राथमिक लक्ष्य है राज्य भर में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना, भूख से लड़ना और कुपोषण को कम करना.
बहुत से लोगो को इस पोर्टल का ज्ञान नहीं है जिस कारण लोग आहार पोर्टल के लॉन्च के बाद भी इस पोर्टल का लाभ नहीं उठा पा रहे. तो आपको हमारे इस PDS Jharkhand वेबसाइट के माध्यम से इस पोर्टल का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है इसका संपूर्ण ज्ञान दिया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप ration card application process, eligibility criteria, required documents, ration card application status, ration card download आदि चीजों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गयी है.
PDS Jharkhand Overview
निचे आपको झारखण्ड के में लॉन्च हुए आहार पोर्टल के बारे में छोटीसी जानकारी दी गयी है जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी की यह पोर्टल किसके लिए और क्यों लॉन्च किया गया है.
दस्तावेज़ का नाम | झारखंड राशन कार्ड |
द्वारा लॉन्च किया गया | भारत सरकार |
लाभार्थि | झारखंड राज्य के नागरिक |
फ़ायदे | कम दर पर खाद्य पदार्थ और वस्तुएं नागरिको के लिए उपलब्ध करना |
विभाग का नाम | खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता विभाग |
झारखंड राज्य में राशन कार्ड के प्रकार
जैसा की सब लोग जानते है की हर राज्य में रेशन कार्ड के कई अलग प्रकार होते है उसी प्रकार झारखण्ड राज्य में भी विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए है. जिसमे लाभार्थियों के स्थिति के अनुसार इन रेशन कार्ड का वितरण किया जाता है जिससे समाज में मौजूद विभिन्न वर्गों को उनके परिस्थिति अनुसार सहायता पहुंचाइ जा सके.
झारखण्ड राज्य में किन किन प्रकार के राशन कार्ड मौजूद है इसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गयी है जिससे आपको यह समझने में सहजता होगी की आपके पास कोनसे प्रकार का राशन कार्ड उपलब्ध है और आपको उससे किस प्रकार की सहायता मिलेगी.
- अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्ड: यह राशन कार्ड का पहला प्रकार है, यह रेशन कार्ड झारखण्ड में रहने वाले है ऐसे परिवारों को प्रदान किया जाता है जिनके पास कोई काम ना हो या फिर जिनकी कोई वार्षिक आय ना हो या फिर जिनकी वार्षिक आय १५,००० रुपयों से कम हो. जो परिवार इस क्राइटेरिया में आते हो उन्हें एएवाई राशन कार्ड प्रदान किया जाता है.
- प्राथमिकता वाले परिवार (पीएचएच) राशन कार्ड: यह कार्ड विशेष रूप से झारखंड सरकार द्वारा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीडीपीएस) योजना के तहत प्राथमिकता वाले परिवारों के रूप में पहचाने गए परिवारों के लिए जारी किया जाता है.
- ग्रीन राशन कार्ड: यह ग्रीन राशन कार्ड विशेष रूप से उन लोगो को मिलता है जिनकी आर्थिक परिस्थिति अच्छी हो, जो अपने परिवार को पलने एव उनका पोषण करने में सक्षम हो. विशेष रूप से बताया जाए तो यह कार्ड उनके लिए है जो एएवाई और पीएचएच की श्रेणी में ना आते हो. ग्रीन रेशन कार्ड वंचित समूहों, जैसे वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं आदि के लोगों लिए विशेष रूप से बनाया गया है.
- सफेद राशन कार्ड: यह रेशन झारखण्ड सर्कार द्वारा उन लोगो को दिया जाता है जो की गरीबी रेखा के उप्पर हो और अपने खुद के कमाए पैसो से अपना आदि अपने परिवार का पोषण करने में सक्षम हो. यद् सफ़ेद रेशन कार्ड धारक उपभोक्ता झारखण्ड सरकार द्वारा दिए जाने वाले खाद का लाभ उठाना चाहते है तो वे बिना सब्सिडी वाले दरों पर इसका लाभ उठा सकते है.
PDS Jharkhand required documents
अगर आप झारखण्ड राज्य के रहिवासी है और आप आहार पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक जिसमे निम्लिखित डॉक्यूमेंट का समावेश है:
- सभी परिवार के सदस्यों की हाल की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
अन्य दस्तावेज:
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- विधवा / विधुर होने पर पति / पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र
- विकलांग होने पर विकलांग प्रमाण पत्र
- बीमारी होने पर ( निम्न बीमारी :- कैंसर / एड्स / कुष्ठ / आसाध्य रोग ) होने पर मेडिकल प्रमाणपत्र
- जाती प्रमाण पत्र ( ST / SC / PVTG ) के लिए (यदि आप खुले प्रवर्ग में आते है तो आपको जाती प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी)
Jharkhand Ration Card Online Apply
अगर आप झारखंड राज्य के रहने वाले है और आप Ration Card के लिए Online Apply करना चाहते है तो आप किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसकी संपूर्ण जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गयी है.

Step 1- पहले चरण में आपको सबसे पहले चरण में आपको आहार झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जहा जाने के बाद आपको Register के बटन पर क्लिक करना है.

Step 2- दूसरे चरण में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है उसके बाद आधार नंबर सही है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको निचे फिरसे एक बार अपना आधार नंबर डालना है. उसके बाद निचे आपको तीसरे बॉक्स में अपना नाम डालना है और निचे दिए गए चेक बॉक्स में टिक करके Next के बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 3- तीसरे चरण में आपको सबसे पहले अपना नाम इंग्लिश भाषा में डालना है उसके निचे वाले बॉक्स में आपको हिंदी भाषा में आपका नाम डालना है, उसके निचे आपको अपने पिता का नाम इंग्लिश भाषा में डालना है और उसके निचे वाले बॉक्स में आपको फिरसे अपने पिता का नाम हिंदी भाषा में डालना है. उसके निचे वाले बॉक्स में आपको अपनी जन्म तिथि डालनी है और उसके निचे वाले बॉक्स में आपको अपना दस अंको का मोबाइल नंबर डालना है. आखरी वाले बॉक्स में आपको अपने गांव का नाम डाल कर निचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 4- अगले चरण में आपको अपनी निजी जानकारी भरनी है, यह जानकारी भरते समय आपको ध्यान रखना है की जो जानकारी आप भर रहे हो वो सही हो जैसे की व्यक्तियों के नाम तथा उनकी उम्र.

Step 5- पांचवे चरण में आपको अपनी बैंक डिटेल भरनी है, बैंक की डिटेल भरते समय भी आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है जैसे की आपका अकाउंट नंबर सही हो.

Step 6- छटे चरण में आपसे आपकी कुछ अन्य जानकारी पूछी जाएगी जैसे आप विवाहित है या अविवाहित, आप विधवा/विधुर है या नहीं, आप या आपके परिवार में से कोई सरकारी नौकरी करता है नहीं इस प्रकार की कुछ जानकारी आपसे छटे चरण में पूछी जाएगी आपको यह जानकारी सही सही भरनी है.

Step 7- अगले चरण में आपको अपने फॅमिली मेंबर्स के नाम डालने है. यह चरण काफी महत्वपूर्ण है इस चरण में आप जिन-जिन लोगो के नाम राशन कार्ड में डालना चाहते है उनके आधार कार्ड आपको यहाँ अपलोड करने होंगे. आधार कार्ड अपलोड करने के साथ-साथ आपको फॅमिली मेंबर की संपूर्ण जानकारी भी यहाँ अपलोड करनी होगी. सारे फॅमिली मेंबर्स की जानकारी डालने के बाद आपको निचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 8- अगले चरण में आपको अपने फॅमिली मेंबर्स के दस्तावेज जोड़ने है जैसे अगर वे विकलांग है तो विकलांग होने का प्रमाण पत्र, उनके बैंक अकाउंट के पास बुक की फोटो, आधार कार्ड का फोटो आदि फोटो प्रूफ आपको यहापर जोड़ने है.

Step 9- लास्ट चरण में आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी जो आपने भरी थी उसके बाद आपको निचे दिए गए Final Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है जिससे आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
झारखण्ड में राशन कार्ड बनाने के लिए Eligibility Criteria
अगर आप झारखण्ड राज्य में रहते है और आप झारखण्ड में अपना राशन कार्ड बनाना चाहते है तो इसके लिए झारखण्ड सरकार द्वारा Eligibility Criteria दिया गया है, अगर आप इस Eligibility Criteria के अनुसार साडी चीजों में परिपूर्ण है तो ही आप राशन कार्ड बनाने के लिए पत्र माने जायेंगे अन्यथा आप राशन कार्ड नहीं बना सकते.
राशन कार्ड बनाने के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित है:
- आवेदक झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- उसके पास कोई अन्य राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.
- आवेदकों की उम्र कम से कम अठारह साल होनी चाहिए.
PDS Ration Card Status Check
अगर आप नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है या फिर आपने अपने राशन कार्ड में कुछ बदलाव किये है तो आपका काम कहा तक पहुंचा, आपके काम की स्थिति क्या है इसकी जाँच करने के लिए आप इस पर्याय का उपयोग कर सकते है आपको PDS Ration Card Status Check किस प्रकार से करना है इसकी जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है.

Step 1- इसके लिए आपको सबसे पहले PDS Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, और वहा पर आपको Check Application Status वाले पर्याय पर क्लिक करना है.

Step 2- इसके अगले चरण में आपको दो विकल्प देखने मिलते है पहला Rationcard No और दूसरा Acknowledgement No. यदि आप Rationcard No विकल्प का चयन करते है तो आपको वहापर अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है. यदि आप Acknowledgement No विकल्प का चयन करते है तो आपको यहाँ राशन कार्ड बनवाते समय जो पावती दी जाती है उसपर एक नंबर होता है जिसे Acknowledgement No कहा जाता है वह नंबर आपको यहापर डालना है.
Step 3- तीसरे चरण में आपको कैप्चा जैसे के वैसे दर्ज करना है और निचे दिए गए Search के विकल्प पर क्लिक करना है. जैसे ही आप Search पर क्लिक करेंगे तो कुछ ही समय में आपके सामने आपके राशन कार्ड की स्थिति आ जाएगी.
PDS Ration Card Download
यदि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

Step 1- यदि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपका DG लॉकर पर अकाउंट होना अनिवार्य है. डिजिलॉकर सरकार मान्य वेबसाइट है जहा आप अपने सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते है.
Step 2- डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाने के बाद उप्पर आपको Sign in और Sign Up ऐसे दो विकल्प देखने मिलेंगे. यदि आप DG लॉकर वेबसाइट पर पुराने उपयोगकर्ता है तो आपको Sign In वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है और यदि आप पहेली बार DG लॉकर वेबसाइट पर आये है तो आपको Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपना अकाउंट बना लेना है.
Step 3- अकाउंट लॉगिन होने के बाद आपको सर्च वाले ऑप्शन पर जाना है और वह पर आपको “Food and Civil Supplies Department, Jharkhand” लिख कर सर्च कर देना है.
Step 4- सर्च करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड का विकल्प आ जायेगा उसपर आपको क्लिक कर देना है.
Step 5- राशन कार्ड का विकल्प चुनने के बाद आपको अगले चरण में अपना राशन कार्ड नंबर और अपना जिला डालने का विकल्प मिल जायेगा वहा पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर और आप जिस जिले में रहते है या फिर आपके राशन कार्ड पर जो जिला है वो आपको वहा पर डाल देना है और ‘Get Document’ वाले बटन पर क्लिक कर दे.
Step 6- इसके बाद आपको आपका राशन कार्ड देखने मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
PDS राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े
बोहोत बार राशन कार्ड में किसी न किसी सदस्य का नाम रह जाता है या फिर किसी कारन हम उसका नाम नहीं जोड़ पाते ऐसे में क्या करे? तो आप आहार पोर्टल के माध्यम से किसी भी सदस्य का नाम ऑनलाइन राशन कार्ड में जोड़ सकते है. आपको किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में किस प्रकार से जोड़ना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गयी है.
Step 1- सबसे पहले आपको PDS Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. आप सीधा लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है.

Step 2- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Cardholder Login/कार्डधारक लॉगिन इस विकल्प को चुनना है.
Step 3- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन करने के दो विकल्प आ जायेंगे जिसमे पहला विकल्प है UID लॉगिन जिसमे आप UID नंबर से लॉगिन कर सकते है और दूसरा विकल्प होगा Ration Card Number इस विकल्प से आप अपना राशन कार्ड नंबर डालकर लॉगिन कर सकते है. आप इन दोनों में से किसी एक विकल्प के साथ लॉगिन कर सकते है.
Step 4- अगले चरण में आपसे कुछ अपनी निजी जानकारी पूछी जाएगी आपको सही तरीके से वह जानकारी भर के नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
Step 5- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘Add Member’ का ऑप्शन आएगा आपको उस ‘Add Member’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 6- ‘Add Member’ पर क्लिक करने के बाद आप जिस किसी मेंबर का नाम जोड़ना चाहते है उस मेंबर की निजी जानकारी आपको भरनी होगी और साथ में कुछ फोटो प्रूफ भी आपको जोड़ने होंगे जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
Step 7- निजी जानकारी भरने के बाद आपको निचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा.
PDS राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए
बोहोत बार किसी कारन राशन कार्ड से हम अपने किसी भी सदस्य का नाम हटाना चाहते है लेकिन उसके लिए हमे सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता है, लेकिन आहार पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे अपने राशन कार्ड से किसी भी सदस्य का नाम आसानी से हटा सकते है. अपने राशन कार्ड से किसी भी सदस्य का नाम किस प्रकार से हटाना है इसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गयी है.
Step 1- सबसे पहले आपको PDS Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. आप सीधा लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है.
Step 2- ‘कार्डधारक लॉगिन’ विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3- अपना यूआईडी या राशन कार्ड नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.
Step 4- इसके बाद, आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें.
Step 5- लॉग इन करने के बाद ‘सदस्य हटाएँ’ विकल्प चुनें.
Step 6- हटाए जाने वाले सदस्य का आवश्यक विवरण दर्ज करें.
Step 7- अपने राशन कार्ड से सदस्य को सफलतापूर्वक हटाने के लिए पुष्टि करें और सबमिट करें.
Ration Card Helpline Number Jharkhand
यदि आपको राशनकार्ड से जुडी कोई भी समस्या आती है तो आप निचे दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है. (यह हेल्पलाइन नंबर केवल झारखण्ड राज्य के लोगो के लिए है)
- 18003456598
- 18002125512
- 1967
Official Website | Click Here |
PDS Jharkhand Home Page | Click Here |