PDS Jharkhand Ration Card – अगर आप झारखण्ड राज्य में रहते है तो आपको यह पता होगा की झारखण्ड राज्य में राशन कार्ड धारको के लिए झारखण्ड सरकार ने Aahar Portal लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप राशन कार्ड से जुड़े कई सारे काम अपने लैपटॉप या मोबाइल की मदत से घर बैठे कर सकते है. Aahar Portal के लॉन्च के बाद राशन कार्ड धारको के बिच ख़ुशी का माहौल है क्युकी राशन कार्ड से जुड़े जो काम लोगो को सरकारी दफ्तरों में जा के करने पड़ते थे वह काम अभी राशन कार्ड धारक घर बैठे कर सकते है.
आहार पोर्टल के माध्यम से आप नया राशन कार्ड बनाना, राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना, राशन कार्ड से किसी भी घर के सदस्य का नाम हटाना, राशन कार्ड के स्थिति की जाँच करना और अन्य काम आप आहार पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से कर सकते है. आहार पोर्टल का इस्तेमाल करना काफी आसान है, लेकिन अगर आप इस पोर्टल पर नए है तो आज के इस लेख में हमने आहार पोर्टल से जुडी सभी चीजों का ज्ञान आपको दिया है जिसकी मदत से आप राशन कार्ड से जुड़े सभी काम एकदम आसानी से कर सकते है.
PDS Jharkhand Ration Card
दस्तावेज़ का नाम | झारखंड राशन कार्ड |
द्वारा लॉन्च किया गया | भारत सरकार |
लाभार्थि | झारखंड राज्य के नागरिक |
फ़ायदे | कम दर पर खाद्य पदार्थ और वस्तुएं नागरिको के लिए उपलब्ध करना |
विभाग का नाम | खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता विभाग |
Aahar Jharkhand (PDS) क्या है?
Aahar एक झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है जिसका मुख्य लक्ष्य गरीब लोगों तक अच्छी तरह से सस्ता खाना देना है. इस अभियान के माध्यम से बहुत से गरीब लोगों को सस्ती खाद्य सामग्री मिलती है. गरीबों को मदद करने के लिए झारखंड सरकार ने भोजन कार्यक्रम शुरू किया है. भारत के कई राज्यों में गरीब लोगों को सरकारी राशन मुफ्त मिलता है.
लेकिन झारखंड सरकार ने Aahar नामक एक स्वतंत्र पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल से आप कई कार्य कर सकते हैं, जैसे नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना या हटाना, और देखना कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं. आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए दिया है.
PDS Jharkhand required documents
अगर आप झारखंड राज्य के निवासी हैं और आहार पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो निम्नलिखित हैं:
- सभी परिवार के सदस्यों की हाल की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
अन्य दस्तावेज:
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- विधवा / विधुर होने पर पति / पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र
- विकलांग होने पर विकलांग प्रमाण पत्र
- बीमारी होने पर ( निम्न बीमारी :- कैंसर / एड्स / कुष्ठ / आसाध्य रोग ) होने पर मेडिकल प्रमाणपत्र
- जाती प्रमाण पत्र ( ST / SC / PVTG ) के लिए (यदि आप खुले प्रवर्ग में आते है तो आपको जाती प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी)
Rashan Card Eligibility Criteria (Jharkhand)
झारखंड सरकार ने योग्यता की शर्तें बनाई हैं. यदि आप राज्य में रहते हैं और योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आपको राशन कार्ड बनाने के लिए पत्र मिलेगा. अन्यथा राशन कार्ड नहीं मिलेगा.
राशन कार्ड बनाने के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित है:
- आवेदक झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- उसके पास कोई अन्य राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.
- आवेदकों की उम्र कम से कम अठारह साल होनी चाहिए.
PDS राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
राशन कार्ड में अक्सर किसी सदस्य का नाम रह जाता है या फिर हम उसका नाम नहीं जोड़ पाते, तो क्या करें? इसलिए, आप आहार पोर्टल का उपयोग करके किसी भी सदस्य का नाम अपने ऑनलाइन राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं. निचे पूरी जानकारी दी गई है कि किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में कैसे जोड़ना है.
Step 1- पहले PDS Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप सीधे लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Step 2- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कार्डधारक लॉगिन या कार्डधारक लॉगिन विकल्प को चुनना होगा.
Step 3- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो लॉगिन विकल्प दिखाई देंगे: पहला विकल्प यूआईडी लॉगिन है, जिसमें आप अपने यूआईडी नंबर से लॉगिन कर सकते हैं; दूसरा विकल्प राशन कार्ड नंबर है, जिसमें आप अपना राशन कार्ड नंबर डालकर लॉगिन कर सकते है. इन दोनों में से किसी एक का उपयोग करके आप लॉगिन कर सकते हैं.
Step 4- अगले चरण में आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी. सही जानकारी भरने के लिए आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा.
Step 5- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद, “अद्यतन सदस्य” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करना है.
Step 6- ‘Add Member’ पर क्लिक करने के बाद आपको जिस किसी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, उसकी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी. आपको एक फोटो प्रूफ भी जोड़ना होगा, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस.
Step 7- पूर्ण विवरण भरने के बाद, आपको निचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करना होगा. इससे आपके सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाएगा.
राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए?
हम अक्सर राशन कार्ड से किसी भी सदस्य का नाम हटाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए हमें सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता है; हालांकि, आहार पोर्टल आपके घर से आसानी से किसी भी सदस्य का नाम हटाता है. आपको निचे विस्तार से बताया गया है कि राशन कार्ड से किसी भी सदस्य का नाम कैसे हटाना है.
Step 1- पहले PDS Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप सीधे लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Step 2- ‘कार्डधारक लॉगिन’ विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3- अपना यूआईडी या राशन कार्ड नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.
Step 4- इसके बाद, आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें.
Step 5- लॉग इन करने के बाद ‘सदस्य हटाएँ’ विकल्प चुनें.
Step 6- हटाए जाने वाले सदस्य का आवश्यक विवरण दर्ज करें.
Step 7- अपने राशन कार्ड से सदस्य को सफलतापूर्वक हटाने के लिए पुष्टि करें और सबमिट करें.
Ration Card Helpline Number Jharkhand
राशनकार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके कर सकते हैं. (झारखंड राज्य के नागरिकों के लिए ही यह हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है)
- 18003456598
- 18002125512
- 1967
Official Website | Click Here |
PDS Jharkhand Home Page | Click Here |