Aahar Jharkhand Ration Card List (PDS)

आज के इस लेख में हम Aahar Jharkhand Ration Card List की जानकारी देने वाले है. जैसा की हम लोग जानते है की झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड में रहने वाले लोगो के लिए एक स्वतंत्र पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम है Aahar पोर्टल. इस पोर्टल के माध्यम से आप राशन कार्ड से जुड़े कई सारे काम घर से ही कर सकते है. आजका हमरा टॉपिक Ration Card List इस टॉपिक में हम आपको बताएँगे की अगर आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अपना नाम आहार पोर्टल के माध्यम से किस प्रकार देख सकते है.

Aahar Jharkhand Ration Card List (PDS)

दस्तावेज़ का नामझारखंड राशन कार्ड
द्वारा लॉन्च किया गयाभारत सरकार
लाभार्थिझारखंड राज्य के नागरिक
फ़ायदेकम दर पर खाद्य पदार्थ और वस्तुएं नागरिको के लिए उपलब्ध करना
विभाग का नामखाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता विभाग

Aahar Jharkhand (PDS) क्या है?

Aahar झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया एक उपक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य है गरीब लोगो तक सस्ता और अच्छा राशन पहुँचाना. इस उपक्रम के माध्यम से कई सारे गरीब लोगो में खाद्य काफी कम कीमत में बाटा जाता है. आहार उपक्रम झारखण्ड सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिससे झारखण्ड में रहने वाले गरीब लोगो की मदत हो रही है. भारत में कई सारे राज्य है जिनमे लोगो को भारत सरकार द्वारा गरीब लोगो के लिए मुफ्त में राशन की सिविधा दी जाती है.

लेकिन झारखण्ड सरकार ने इससे एक कदम आगे बढ़कर झारखंड में रहने वाले लोगो के लिए आहार नामक एक स्वतंत्र पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप कई सारे काम कर सकते है जैसे की नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, अपने किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना, अपने किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाना, अगर आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए दिया है तो नए राशन कार्ड के लिस्ट में आपका नाम है या नहीं यह भी आप इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से पता कर सकते है.

Aahar Jharkhand Ration Card List

जैसा की हम जानते है की Aahar पोर्टल की शुरुआत इस लिए की गयी ताकि लोग अपने राशन कार्ड से जुडी सभी चीजे इस पोर्टल के माध्यम से पता कर सके. तो अगर आपने भी नया राशन कार्ड बनवाने के लिए दिया हो और आप यह चेक करना चाहते है की राशन कार्ड की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं तो आप यह इस पोर्टक के माध्यम से भी कर सकते है.

Aahar Jharkhand Ration Card List में अपना नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे:

Step 1- पहले चरण में आपको Aahar Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. आप लिंक पर क्लिक करके सीधा वेबसाइट पर जा सकते है.

Aahar Jharkhand Ration Card List 2

Step 2- दूसरे चरण में आपको वेबसाइट का होमपेज दिखेगा. होमपेज पर आपको ‘लाभुक के कार्ड की जानकारी’ नामक विकल्प दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक कर देना है.

Aahar Jharkhand Ration Card List 1

Step 3- ‘लाभुक के कार्ड की जानकारी’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने और विकल्प आ जायेंगे जिसमे आपको सबसे निचे वाला विकल्प ‘पात्रता सूचि’ को चुनना है.

Aahar Jharkhand Ration Card List 3

Step 4- अगले चरण में आपके सामने कुछ इस प्रकार का बॉक्स आ जायेगा, जिसमे आपको सबसे पहले अपनी डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करनी है. उसके निचे आपको अपना Block सिलेक्ट करना है, उसके बाद आपको Dealer सिलेक्ट करना है, उसके बाद निचे आपको अपने कार्ड का प्रकार सिलेक्ट करना है जिसमे आपको P.H, AAY, White, Green इस प्रकार के कार्ड देखने मिलेंगे तो इसमें से आपको अपने कार्ड का प्रकार सिलेक्ट करना है, निचे आपको कार्ड बनाने का महीना और साल सिलेक्ट करना है, उसके निचे आपको एक कैप्चा दिखेगा आपको उस कैप्चा में दिए गए अनुसार भर के निचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है.

Aahar Jharkhand Ration Card List 4

Step 5- Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी इस लिस्ट से आप पता कर सकते है की रेशन कार्ड के में आपका नाम आया है या नहीं.

Aahar Jharkhand Online Apply

यदि आप झारखंड राज्य के निवासी हैं और राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निचे पूरी जानकारी दी गई है.

Step 1- पहले, आपको आहार झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहाँ जाने के बाद, आपको Register बटन पर क्लिक करना होगा.

Step 2- दूसरे चरण में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको आधार नंबर सही है या नहीं पता लगाने के लिए फिर से निचे अपना आधार नंबर डालना होगा. उसके बाद, आपको नीचे तीसरे बॉक्स में अपना नाम लिखना है और चेक बॉक्स में टिक करके अगले बटन पर क्लिक करना है.

Step 3- तीसरे चरण में आपको पहले अपना नाम इंग्लिश में लिखना होगा. उसके निचे वाले बॉक्स में आपका नाम हिंदी में, अपने पिता का नाम इंग्लिश में और फिर हिंदी में अपने पिता का नाम डालना है. आपको अंतिम बॉक्स में अपनी जन्म तिथि और अंतिम बॉक्स में अपना दस अंको का मोबाइल नंबर डालना होगा. आपको आखिरी वाले बॉक्स में अपने गांव का नाम लिखकर निचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करना है.

Step 4- अब आपको अपनी निजी जानकारी भरनी है. कृपया सही जानकारी भरें, जैसे नाम और उम्र.

Step 5- पांचवें चरण में आपको अपनी बैंक डिटेल भरनी होगी, बैंक विवरण भरते समय आपको अकाउंट नंबर सही होने पर भी ध्यान देना चाहिए.

Step 6- छटे चरण में आपसे कुछ अतिरिक्त जानकारी पूछी जाएगी, जैसे आप विवाहित हैं या नहीं, विधवा हैं या विधुर हैं, आप या आपके परिवार में से कोई सरकारी नौकरी करता है या नहीं. यह जानकारी सही-सही भरनी चाहिए.

Step 7- अगले चरण में आपको अपने परिवार के सदस्यों के नाम बताने की आवश्यकता है. यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है. आप इस चरण में प्रत्येक व्यक्ति के नाम राशन कार्ड में डालना चाहते हैं, तो आपको उनके आधार कार्ड यहाँ अपलोड करने की आवश्यकता होगी. आपको यहाँ आधार कार्ड अपलोड करने के साथ-साथ अपनी पूरी फैमिली की जानकारी भी अपलोड करनी होगी. कुल परिवार सदस्यों की जानकारी भरने के बाद, निचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करना है.

Step 8- अगले चरण में आपको अपने परिवार के सदस्यों के दस्तावेज जोड़ने की आवश्यकता होती है, जैसे विकलांग होने का प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट के पास बुक, आधार कार्ड, आदि. आपको यहां भी फोटो प्रूफ जोड़ने की आवश्यकता होगी.

Step 9- लास्ट चरण में आप सभी भरी हुई जानकारी देखेंगे. फिर आपको निचे दिए गए अंतिम प्रस्तुतीकरण बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Aahar Jharkhand Documents

अगर आप झारखंड राज्य के निवासी हैं और आहार पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो निम्नलिखित हैं:

  • सभी परिवार के सदस्यों की हाल की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड

Aahar Jharkhand Eligibility Criteria

झारखंड सरकार ने राशन कार्ड बनाने के लिए योग्यता मानदंडों को निर्धारित किया है. अगर आप झारखण्ड राज्य में रहते हैं और योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप राशन कार्ड बनाने के लिए पात्र रहेंगे अन्यथा, आप राशन कार्ड नहीं पा सकते.

राशन कार्ड बनाने के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित है:

  • आवेदक झारखंड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
  • उसके पास कोई अतिरिक्त राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक कम से कम अठारह वर्ष का होना चाहिए.
Official WebsiteClick Here
PDS Jharkhand Home PageClick Here

Leave a Comment