PDS eKYC Jharkhand | Aahar Portal

PDS eKYC Jharkhand – बहुत बार आपको अपने राशन कार्ड का eKYC करने की आवश्यकता पड़ जाती है जिसके अनेक कारन हो सकते है. Ration Card eKYC Jharkhand इस लेख में हम आपको राशन कार्ड की eKYC किस प्रकार से की जाती है इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है. जैसा की झारखण्ड के रहिवासी जानते है की राशन कार्ड से जुडी समस्या का समाधान करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा Aahar Portal लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे राशन कार्ड से जुड़े सभी काम कर सकते है, उसमे से एक है Ration Card eKYC.

तो अगर आप भी अपने Ration Card का eKYC करना चाहते है तो आज का यह लेख आपके लिए है. आज के इस लेख में हमने स्टेप बाय स्टेप आपको जानकारी दी है की आप किस प्रकार से Ration Card eKYC कर सकते है.

PDS eKYC Jharkhand

दस्तावेज़ का नामझारखंड राशन कार्ड ईकेवायसी
द्वारा लॉन्च किया गयाभारत सरकार
लाभार्थिझारखंड राज्य के नागरिक
फ़ायदेकम दर पर खाद्य पदार्थ और वस्तुएं नागरिको के लिए उपलब्ध करना
विभाग का नामखाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता विभाग

Ration Card eKYC Documents

अगर आप Ration Card eKYC Online करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड धारक का अंगूठे का निशान

अगर आप eKYC करना चाहते है तो आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

Ration Card eKYC Kaise Kare (Jharkhand)

eKYC करने की प्रक्रिया दो प्रकार की है एक online eKYC और एक Offline eKYC. आपको निचे दोनों प्रक्रिया दी गयी है आप दोनों तरीको से अपनी eKYC कर सकते है.

Ration Card Online eKYC

भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन eKYC की सिविधा भी उपलब्ध कराइ गयी है जिसकी मदत से आप घर बैठे अपने राशन कार्ड की eKYC कर सकते है. इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1- इसके लिए आपको सबसे पहले National Food Security Portal के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है.

Ration Card Online eKYC

Step 2- इसके बाद आपके सामने National Food Security Portal का आधिकारिक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको एक Ration Card का पर्याय दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है.

Ration Card Online eKYC

Step 3- इसके बाद आपके सामने पोर्टल पर लॉगिन करने के 3 पर्याय आ जायेंगे जिसमे सबसे पहला पर्याय होगा Sign In with Aadhaar OTP, दूसरा पर्याय होगा Sign In with Login Id, तीसरा पर्याय होगा Sign In with Ration Card No. आपको इन तीनो विकल्प में से किसी भी एक विकल्प के साथ पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है.

Step 4- लॉगिन करने के बाद आपको राइट साइड में एक eKYC का विकल्प मिलेगा आपको उस eKYC के विकल्प पर क्लिक कर देना है.

Step 5- eKYC वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको मांगे गए डाक्यूमेंट्स को वहा अपलोड कर देना है और पूछी गयी जानकारी को सही तरीके से भरना है और Submit कर देना है. इसके बाद आपकी eKYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

My Ration 2.0 ऐप के माध्यम से
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में My Ration 2.0 ऐप को डाउनलोड कर लेना है.
  • App डाउनलोड करने के बाद आपको वहा पर अपना राशन कार्ड नंबर डाल कर लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आपको वहा पर सर्च वाले ऑप्शन में जाना है और वहा सर्च करना है eKYC.
  • इसके बाद आपके सामने eKYC करने का विकल्प आ जायेगा, आपको वहा पर पूछी गयी जानकारी को भरना है.
  • जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स्ट करना है उसके बाद पूछे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है और नेक्स्ट करना है.
  • अब आपकी eKYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Ration Card Offline eKYC

बहुत से लोगो को ऑनलाइन eKYC करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में आप दूसरा विकल्प चुन सकते है जो है ऑफलाइन eKYC. ऑफलाइन eKYC करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना है.

  • आपको eKYC के लिए आवश्यक दस्तावेजों को एकत्रित करना है.
  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी राशन कार्ड डीलर के पास जाना है.
  • डीलर के पास जानेपर वे आपके मोबाइल नंबर से eKYC की प्रक्रिया पूरी करेगा.

eKYC Status Check

अगर आपने ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से eKYC की है तो उसकी स्थिति की जाँच करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले National Food Security Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर या मोबाइल नंबर इन तीनो विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प के साथ पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आपको status Check के विकल्प पर क्लिक करना है जहा आपको और दो विकल्प मिलेंगे एक Ration Card Status Check और दूसरा eKYC status check आपको उसमे से दूसरे विकल्प को चुनना है.
  • इसके बाद आपके सामने eKYC का स्टेटस आ जायेगा जिससे आपको पता चलेगा की आपके eKYC की प्रक्रिया पूर्ण हुई है या नहीं.

eKYC क्यों जरुरी है?

आपके पास राशन कार्ड है और आपके परिवार को सरकारी राशन मिलता है, तो आपका ई-केवाईसी करवाना बहुत महत्वपूर्ण है. इसके बिना, आपका राशन कार्ड अमान्य हो सकता है और आपके परिवार का नाम राशन कार्ड की सूची से हटा सकता है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने यह कार्य शुरू किया है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि अनजान लोग राशन कार्ड का गलत इस्तेमाल न करें.

ई-केवाईसी नहीं कराने के परिणाम

जैसा की हम लोग जानते है की eKYC करना बेहत जरुरी होता है. हर क्षेत्र में eKYC बहुत महत्वपूर्ण होती है चाहे आप बैंकिंग सेक्टर ले लो या फिर राशन कार्ड सभी जगह eKYC अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. अब आपके मन में या सवाल आया होगा की अगर हम eKYC नहीं करवाते तो क्या होगा? तो अगर आप समय पर eKYC नहीं करवाते तो आपको निम्नलिखित समस्याएं हो सकती है.

  • सरकार द्वारा राशन कार्ड की लिस्ट से आपका नाम हटाया जा सकता है.
  • आपका राशन कर रद्द किया जा सकता है.
  • आपका राशन वितरण बंद किया जा सकता है.
  • अन्य राशन कार्ड से जुड़े लाभ लेने में आपको परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है.
Official WebsiteClick Here
PDS Jharkhand Home PageClick Here

Leave a Comment